Ad Code

Responsive Advertisement

खंडोली हिल गिरिडीह/khandoli dam giridih

 नमस्कार दोस्तों टूरिस्ट प्लेस की एक और पेस्ट में आपका स्वागत है आज हम खंडोली पहाड़ के बारे में बात करेंगे जो झारखंड के गिरिडीह जिले में बंगाबाद गिरिडीह मुखिया मार्ग से कुछ ही दूर में बसा एक पहाड़ और  झील का एक अद्भुत पर्यटक स्थल है खंडोली के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में हम आपको देंगे

खंडोली हिल गिरिडीह/khandoli dam giridih



खंडोली 

खंडोली गिरिडीह जिले के उत्तर पश्चिम में बसा एक टूरिस्ट प्लेस है यहां आप माउंट क्लाइंबिंग boat riding और swimming कर सकते हैं यहां आपको ठंड के मौसम में प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा लगा रहता है यहां ऑस्ट्रेलिया उत्तरी अमेरिका अमेरिका और हिमालयन पक्षी आती है जो खंडोली झील में देखने को मिल जाएंगे ठंड के मौसम में यहां का नजारा बेहद ही खूबसूरत होता है
खंडोली हिल गिरिडीह/khandoli dam giridih



खंडोली कैसे जाएं 

आप खंडोली जाने के लिए गिरिडीह से ऑटो से जा सकते हैं जहां आपको शाम के 5:00 बजे तक ऑटो आने और जाने के लिए मिल जाएंगे और आप यहां महेशमुंडा रेलवे स्टेशन मैं उतरने के बाद भी जा सकते हैं वहां से भी 5 किलोमीटर खंडोली की दूरी पड़ती है 

खंडोली जाने का सही समय क्या है

यदि आप खंडोली जाने का सही समय के बारे में बात करेंगे तो मेरी राय होगी कि आप दिसंबर माह में जाएं इस माह में यहां बहुत ही अधिक सैलानी आते हैं और खंडोली जेल में प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा लगा रहता है इस मौसम में खंडोली में लोग पिकनिक मनाने के लिए अधिक संख्या में एकत्रित होते हैं और यहां के लोग संडे को खंडोली घूमना अधिक पसंद करते हैं मौसम कोई भी हो यदि आप फोटो खिंचवाने के शौकीन हैं तो आप यहां बरसात के मौसम में चाहिए बांध से निकलने वाली पानी का फव्वारा के सामने फोटो खींचो तो बहुत ही सुंदर फोटो आती है
खंडोली हिल गिरिडीह/khandoli dam giridih


FAQ

गिरिडीह से खंडोली की दूरी कितनी है

Ans-गिरिडीह से खंडोली की दूरी 10 किलोमीटर है

खंडोली पहाड़ की ऊंचाई कितनी है

Ans-खंडोली पहाड़ की ऊंचाई 600 मीटर है




Post a Comment

0 Comments

Close Menu