नमस्कार दोस्तों टूरिस्ट प्लेस की एक और पेस्ट में आपका स्वागत है आज हम खंडोली पहाड़ के बारे में बात करेंगे जो झारखंड के गिरिडीह जिले में बंगाबाद गिरिडीह मुखिया मार्ग से कुछ ही दूर में बसा एक पहाड़ और झील का एक अद्भुत पर्यटक स्थल है खंडोली के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में हम आपको देंगे
खंडोली
खंडोली गिरिडीह जिले के उत्तर पश्चिम में बसा एक टूरिस्ट प्लेस है यहां आप माउंट क्लाइंबिंग boat riding और swimming कर सकते हैं यहां आपको ठंड के मौसम में प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा लगा रहता है यहां ऑस्ट्रेलिया उत्तरी अमेरिका अमेरिका और हिमालयन पक्षी आती है जो खंडोली झील में देखने को मिल जाएंगे ठंड के मौसम में यहां का नजारा बेहद ही खूबसूरत होता है
खंडोली कैसे जाएं
आप खंडोली जाने के लिए गिरिडीह से ऑटो से जा सकते हैं जहां आपको शाम के 5:00 बजे तक ऑटो आने और जाने के लिए मिल जाएंगे और आप यहां महेशमुंडा रेलवे स्टेशन मैं उतरने के बाद भी जा सकते हैं वहां से भी 5 किलोमीटर खंडोली की दूरी पड़ती है
खंडोली जाने का सही समय क्या है
यदि आप खंडोली जाने का सही समय के बारे में बात करेंगे तो मेरी राय होगी कि आप दिसंबर माह में जाएं इस माह में यहां बहुत ही अधिक सैलानी आते हैं और खंडोली जेल में प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा लगा रहता है इस मौसम में खंडोली में लोग पिकनिक मनाने के लिए अधिक संख्या में एकत्रित होते हैं और यहां के लोग संडे को खंडोली घूमना अधिक पसंद करते हैं मौसम कोई भी हो यदि आप फोटो खिंचवाने के शौकीन हैं तो आप यहां बरसात के मौसम में चाहिए बांध से निकलने वाली पानी का फव्वारा के सामने फोटो खींचो तो बहुत ही सुंदर फोटो आती है
FAQ
गिरिडीह से खंडोली की दूरी कितनी है
Ans-गिरिडीह से खंडोली की दूरी 10 किलोमीटर है
खंडोली पहाड़ की ऊंचाई कितनी है
Ans-खंडोली पहाड़ की ऊंचाई 600 मीटर है
0 Comments