BCA क्या होता है?। BCA करने के लिए क्वालीफिकेशन क्या है?। BCA कैसे करें?। 12वीं पास करें। एंट्रेंस एग्जाम या कॉलेज का BCA Course एप्लीकेशन फॉर्म भरे।BCA Course में एडमिशन ले। BCA की डिग्री लें।BCA Course Syllabus of Bachelor। BCA Course Subjects। बीसीए में कितने विषय होते हैं। bca के बाद नौकरी। बीसीए करने के फायदे। बीसीए कितने साल का कोर्स है। बीसीए के बाद क्या करें। 12वीं के बाद बीसीए। बीसीए कोर्स (BCA Course) में क्या सिखाया जाता है। बीसीए के बाद Salary

BCA kya hai


यदि आप इंजीनियरिंग करने की सोच रहे हैं तो आपके जेहन में बीसीए कोर्स के बारे में जरूर आया होगा कि यह कोर्स क्या है और कैसे करें इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे बीसीए के बारे में संपूर्ण जानकारी कैसे करें कहां करें कितनी फीस लगेगी और टॉप कौन कौन से कॉलेज हैं उन सभी के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से आपको जानकारी देंगे। 


बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन यह एक ऐसा कोर्स है जो आपको इंजीनियरिंग और प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में सफलता दिला सकती है यदि आप टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो 12वीं के बाद या कोर्स आपको जरूर करनी चाहिए इस कोर्स के माध्यम से आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के बारे में पूरी जानकारी पढ़ने को मिलती है इस कोर्स को करने के बाद आपको शुरुआत में 10000 से ₹20000 तक की सैलरी कहीं भी मिल जाएंगे यदि आपका सिलेक्शन अच्छे कंपनियों में होती है तो हार महीने के 60 से ₹17000 तक कमा सकते हैं। 


BCA क्या होता है? और kese करे

बीसीए कंप्यूटर application इंजीनियरिंग क्षेत्र का एक कोर्स है और इसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं इस कोर्स में आपको कंप्यूटर के बारे में संपूर्ण जानकारी पढ़ने को मिलेंगी (Bachelor in Computer Application) बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन नाम से ही पता चल रहा है आपको इस कोर्स के अंतर्गत आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी हासिल होगी यदि आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के बारे में अधिक रुचि रखते हैं तो यह खास आपके लिए एक गोल्डन चांस हो सकती है। 

BCA करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। 

BCA करने के लिए आपकी न्यूनतम योग्यता 50% अंकों के साथ  12वीं पास होनी चाहिए। कई कॉलेज आर्ट्स से pass छात्रों को नहीं लेते हैं और कई सारे कॉलेज सिर्फ आपकी योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए वही काफी होती है यदि आप सरकारी कॉलेज में दाखिला कराना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देनी  होती है और उसमें अधिक अंकों के साथ पास करने पर ही दाखिला मिलती है। 

बीसीए कोर्स में क्या सिखाया जाता है। 

  • बीसीए कोर्स में आपको कंप्यूटर के बारे में बेसिक जनकरी सिखाई जाती है। 
  • Bca मैं आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के बारे में और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे सिखाया जाता है । 
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में आपको c++ java जैसी कंप्यूटर की सारी भाषाएं सिखाई जाती है। 
  • डेटाबेस और नेटवर्किंग के बारे में सिखाई जाती है। 

BCA करने के बाद सैलरी कितनी होती है?

Bachelors's in Computer Application- करने के बाद आप की शुरुआती सैलरी 15 से ₹20000 होगी यदि आप शुरुआत में hcl,wipor,tcs,google जैसी अच्छी और बड़ी कंपनियों में लग जाते हैं तो आपकी सैलरी 40 से 50 हजार रुपए तक हो सकती है और आपकी जैसे-जैसे इस सेक्टर में नॉलेज बढ़ती जाएगी आपकी salary भी बढ़ती जाएगी। 

बीसीए प्रवेश परीक्षा के लिए कितनी फीस लगती है

  • BCA प्रवेश परीक्षा के लिए यदि आप sc/st मे आते हैं तो आपको 500 रुपए फीस के तौर पर देनी होती है । 
  • यदि आप ओबीसी या जनरल कैटेगरी में तो आपक हजार रुपए फीस देनी होती है। 

BCA के बाद क्या करें

सभी के जहान मैं सवाल होता है कि बीसीए करने के बाद क्या करें तो इस प्रश्न का उत्तर भी हम दे रहे हैं यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं तो आप सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर सकते हैं क्योंकि बीसीए करने के बाद आपको ग्रेजुएट लेवल की डिग्री दी जाती है और यदि आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप एक कंप्यूटर टीचर के रूप में भी कार्य कर सकते हैं और बड़ी कंपनियों में काम करना चाहते हैं तो इंटरव्यू भी दे सकते हैं। 

बीसीए करने के बाद आप भारत और अनेकों देश के बड़े कंपनियों में काम कर सकते हैं जैसे। 
IBM
Google
Dell
Oracle
HCL wipro
Tech Mahindra
Accenture
Infosys
NIIT


बीसीए करने के फायदे

Bca करने के बाद बहुत से फायदे हैं भविष्य की योजना देखे तो IT सेक्टर मैं बहुत ही अपॉर्चुनिटी है और आने वाला दौर कंप्यूटर और रोबोटिक्स का दौर है जिस प्रकार दुनिया डिजिटलीकरण हो रही है उस हिसाब से कंप्यूटर इंजीनियरों की मांग बढ़ रही है और BCA कंप्यूटर और आईटी सेक्टर का एक शानदार कोर्स है जिसे करने के बाद आप कभी भी बेरोजगार नहीं बैठ सकते हैं और यह सेक्टर कभी बंद भी नहीं हो सकती है बीसीए करने के बाद आप ऑनलाइन घर बैठे भी पैसे कमा सकते हैं आप एक आर्डर और सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर freelancering कर सकते हैं इससे आपको बहुत अच्छी earning होगी। 

BCA कोर्स की फीस कितनी होती है

यदि आप बीसीए किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपको 15000 से 20000 तक देनी होती है और आप गेर सरकारी कॉलेज से बीसीए करते हैं तो आपको इससे कहीं अधिक फीस चुकानी होती है। 

FAQ 

1.BCA करने के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए

Ans- 12वी

2.बीसीए का फुल फॉर्म क्या होता है

Ans-Bachelors's in Computer Application

3.क्या बीसीए करने के बाद आईएएस बन सकते हैं

Ans- yes 

4. बीसीए के बाद सैलरी कितनी होती है

Ans- 15 से 20000 तक