Ad Code

Responsive Advertisement

Tourist Places Of Dhanbad In Hindi- धनबाद मे पर्यटक स्थल

 dhanbad tourist place - नमस्कार दोस्तो आज हम jharkhand के धनबाद शहर में धुमने (धनबाद टूरिस्ट प्लेस) के लिए बेहतरीना जगहो के बारे मे बतायेगे जो dhanbad के best टूरिस place होंगे 


धनबाद को काले हीरो की नगरी भी कही जाती हैं यह शहर अपने कोयला व खनन में पूरे भारत में मशहूर है इस का नाम पहले धनबाइद हुआ करता था बाद में आई.सी.एस. अफसर मिस्टर लुबी के पहल पर इस शहर पर धनबाद कर दी गई 


धनबाद में धुमने के लिए भटिंडा फॉल-Dhanbad me dhumane ke liye Bhatinda Fall

भटिंडा फॉल dhanbad tourist place के लिहाज से यह जगह बहुता खूबसूरत जगह है यह की हरियाली देखने के लिए आस पास के जिले से लोग आते हैं और कतरी नदी पर Bhatinda Fall हो के कर यह लोग पिकनिक स्पॉट के लिहाज से बहुत ही अच्छी जगह है 
धनबाद railway station से यह मात्र 14 किलोमीटर दूर है यदि आप यह जान चाहते हैं तो आप यह December के महीने में जा सकते हैं बंगाल और धनबाद के असा पास से लोग घूमने आते हैं भटिंडा वाटर फॉल्स



धनबाद मे तोपचांची झील-dhanbad best tourist place topchanchi jhil 

topchanchi jhil  इंसानों द्वारा बनाया गया एक झील और यह बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है यहां आप दिसंबर के महीने में झारखंड बिहार बंगाल के कई जिलों से आए हुए tourist को देख सकते हैं इस समय लोगों का जमावड़ा लगा रहता है यहां की खूबसूरती देखने लायक है  
सायबेरियन पक्षी भी October महा से आना शुरू हो जाते हैं जिसे आप देख सकते हैं पहाड़ों की गोद में बनी यह झील लोगो फोटो खींचना बहुत ही पसंद करते हैं 1966 बनी film मोहब्बत एक जिदगी है की शूटिंग यही की गयी थी और झारखंड,बिहार और बंगाल के कई कलाकार अपनी फिल्म की शूटिंग भी यहां कर चुके हैं फिल्मी लिहाज से देखा जाए तो यह एक अच्छा शूटिंग स्पॉट है यदि आप यह जाने का planning कर रहे हैं तो धनबाद के best tourist place मे से है यह पे आप पारसनाथ पहाडी की खूबसूरती को भी लुप्त ले सकते हैं 
तोपचांची लेक की यादी आप map देखन चाहते हैं तो यहाँ click करे- तोपचांची लेक 






Post a Comment

0 Comments

Close Menu