नमस्कार दोस्तों आपके मन में कभी ना कभी यह सवाल जरूर आया होगा की दुनिया में सिर्फ गूगल याहू बीएफ बिग जैसे ही पॉपुलर सर्च इंजन मौजूद है यह हमारे इंडिया का भी कोई सर्च इंजन हुआ करता था तो इस पोस्ट में हम भारत के पहले  सर्च इंजन के बारे में बात करेंगे जो बहुत ही पॉपुलर हुआ था पर किन्ही कारणों से वह बंद हुआ यह भी जाने post के माध्यम से

  • भारत का पहला सर्च इंजन guruji. Com था और इसकी स्थापना डोडा और गौरव मिश्रा ने 2006 में की थी बहुत दोनों आईआईटी के छात्र थे